- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भिवंडी इलाके में दम घुटने से 65...
भिवंडी इलाके में दम घुटने से 65 बकरियों की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। छोटी सी जगह में रातभर बंद किए जाने के चलते दम धुटने से 65 बकरियों की मौत हो गई। घटना ठाणे जिले के भिवंडी इलाके की है। दरअसल यहां के गुंदावली इलाके में स्थिट एक मटन की दुकान के मालिक ने मंगलवार को 6 लाख रुपए में 70 बकरियां खरीदीं थीं। रात में इन बकरियों को एक छोटे से कमरे में रख दिया गया और बाहर से शटर बंद कर दिया। कमरे में हवा आने जाने का कोई रास्ता नहीं था। सुबह दुकानदार ने कमरा खोला तो उनमें से 65 बकरियों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी बीमारी की आशंका के चलते मृत बकरियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच में साफ हुआ कि बकरियों की मौत दम घुटने के चलते हुई है। फिर भी एहतियातन कुछ नमूने जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजे गए हैं। साथ ही घटना की जांच की जा रही है।
Created On :   12 May 2022 8:48 PM IST