चौबीस घण्टे में कोरोना के 65 नये मरीज मिले -संक्रमितों की संख्या 1369 पहुँच गई  

65 new corona patients were found in 24 hours - number of infected reached 1369
 चौबीस घण्टे में कोरोना के 65 नये मरीज मिले -संक्रमितों की संख्या 1369 पहुँच गई  
 चौबीस घण्टे में कोरोना के 65 नये मरीज मिले -संक्रमितों की संख्या 1369 पहुँच गई  

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज 55 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज     
 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 65 नये मरीज सामने आये हैं । जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । आज शनिवार को भी कोरोना से स्वस्थ होने पर 55 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 65 नये मरीज सामने आये हैं । जबलपुर में आज डिस्चार्ज हुये 55 व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 884 हो गई है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 65 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1369 पहुँच गई है । इनमें से 29 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 456 हो गये हैं ।
 

Created On :   1 Aug 2020 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story