- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीबीआई कार्यालय में 68 लोग कोरोना...
सीबीआई कार्यालय में 68 लोग कोरोना संक्रमित, राज्य में 41 हजार 434 नए मरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय में कार्यरत 68 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। शनिवार को सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। सीबीआई ने अपने कार्यालय में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोग पाए जाने के चलते मुंबई महानगर पालिका से बीकेसी कार्यालय में कार्यरत 235 लोगों की कोरोना जांच करने का आग्रह किया है। ताकि कोरोना संक्रमित लोगों की सही संख्या का पता लगाया जा सके।सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए 68 लोगों को होम क्वारनटाइन में रहने के लिए कहा गया है।
राज्य में कोरोना के 41 हजार 434 नए मरीज मिले
प्रदेश में कोरोना के 41 हजार 434 नए मरीज मिले हैं। जबकि 13 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 9 हजार 671 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बीच शनिवार को कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 133 नए मरीज मिले हैं। ओमिक्रॉन के पुणे मनपा में 118, पिंपरी-चिंचवड में 8, पुणे ग्रामीण में 3, वसई-विरार में 2 मुंबई में 1 और अहमदनगर में 1 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के 1 हजार 9 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 439 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।
Created On :   9 Jan 2022 4:15 PM IST