- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक टाउनशिप की 7 बिल्डिंग, 5 का...
एक टाउनशिप की 7 बिल्डिंग, 5 का टैक्स सामान्य, 2 का ज्यादा
लोगों ने पूछा तो कहा गया कि जोन बदलने से हुई बढ़ोत्तरी, निगमायुक्त से लगाई गुहार कि हमें पुराने जोन में ही रहने दो
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम टैक्स विभाग की कार्यप्रणाली से सभी परिचित हैं। लोगों को परेशान करने कभी लाखों का बकाया टैक्स का बिल घरों में भेज दिया जाता है तो कभी उनके क्षेत्रफल को बढ़ा दिया जाता है। इसके बाद जब लोग निगम के दफ्तर पहँुचते हैं तो मोलभाव करके मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। ऐसा ही एक प्रकरण तिलहरी का है। यहाँ स्पोट्र्स क्लब के सामने एक टाउनशिप है जिसमें 7 इमारतें बनी हैं और करीब 100 डयूप्लैक्स भी हैं। 7 में से 5 इमारतों के रहवासियों का सालाना टैक्स करीब 12-13 सौ रुपए आता है जबकि बाकी की दो इमारतों में रहने वालों को 4 हजार से अधिक का टैक्स भेजा जा रहा है। जब लोगों ने पूछताछ की तो पता चला कि जोन बदलने से ऐसा हुआ है। अब लोग माँग कर रहे हैं कि हमें पुराने जोन में ही रहने दो। निगमायुक्त को भेजी शिकायत में स्थानीय रहवासी यूके चौबे, राजेश्वरी, हरीश त्रिपाठी, पिंटू पासवान, हरीश श्रीवास्तव आदि ने बताया कि हम लोग ई और एफ ब्लॉक में रहते हैं जो कि मुख्य मार्ग से करीब आधा किलोमीटर अंदर है। इसके आगे कोई रोड नहीं है केवल खेत हैं। हर ब्लॉक के थ्री बीएचके का टैक्स सामान्य है और केवल 12-13 सौ रुपए ही आते हैं, जबकि ई और एफ का टैक्स 4 हजार से ऊपर आ रहा है। यह हमारे साथ अन्याय है। निगम अधिकारियों का कहना है कि पहले यह क्षेत्र जोन क्रमांक 6 में आता था और अब इसका जोन बदल दिया गया है। लोगों ने माँग की है कि जल्द ही इस समस्या का हल नहीं हुआ तो टैक्स नहीं चुकाया जाएगा बल्कि न्यायालय की शरण ली जाएगी।
Created On :   17 Feb 2021 3:50 PM IST