- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेज रफ्तार स्कूल बस पलटने से 7...
तेज रफ्तार स्कूल बस पलटने से 7 बच्चों की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्कसतना। कोठी थाना क्षेत्र में शिवसागर गांव के करीब मंगलवार की सुबह एम एकेडमी पब्लिक स्कूल की एक तेज रफ्तार बस नंबर एमपी 19 पी 1376 के पलटने से 25 बच्चे घायल हो गए। इनमें से गंभीर रुप से घायल 7 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 18 अन्य को कोठी स्थित सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के वक्त बस में 36 बच्चे सवार थे।
ड्राइवर फरार, बस जब्त
पुलिस ने बताया कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। मंगलवार की सुबह रोज की तरह स्कूल बस मौहार, दिदौंध , नैना, खटोला और मौहार से बच्चों को लेकर कोठी आ रही थी। इसी बीच 9 बजे के करीब शिवसागर गांव में एक पुलिया के पास तेज रफ्तार बस के ड्राइवर विपिन पांडेय का संतुलन बिगड़ा और एक-एक कर तीन पटकनी खाते हुए बस सड़क किनारे एक गहरी खाईं में फंस गई। हादसा होते ही ड्राइवर विपिन पांडेय मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने बच्चों के उनके घरों तक पहुंचाया। गंभीर हालत में अभिभावक बच्चों को लेकर कोठी अस्पताल पहुंचे। जिनमें से नेहा कुशवाहा पुत्री अशोक (4) नैना , आंचल पाल पुत्री राजाभैय्या (7) शिवसागर, प्रिया त्रिपाठी पुत्री राहुल (9)खटोला, संजना चौधरी पुत्री गुलाब (12) नैना, जानकी पाल पुत्री मनोज (12) मौहार , खुशी गर्ग पुत्री सुखेन्द्र (12) खटोला और खुशी के 17 वर्षीय भाई आदित्य गर्ग को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलने पर घायल बच्चों की कुशल क्षेम लेने के लिए एसडीएम पीएस त्रिपाठी भी जिला अस्पताल पहुंचे। ड्राइवर के खिलाफ कोठी थाने में आईपीसी की धारा- 279 और 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इलाज के बाद 15 बच्चों की छुट्टी :--
बस हादसे में घायल 15 अन्य बच्चों को कोठी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इन स्कूली बच्चों में शिव त्रिपाठी पुत्र राहुल (7) , राज वर्मा पुत्र इंद्रपाल (6) , हर्ष पांडेय पुत्र पुष्पेन्द्र (8) , अंश शुक्ला पुत्र कमलेन्द्र (7), वंदना चौधरी पुत्री गुलाब , लक्ष्मी पाल पुत्री रामसाहेब (5) , शिवांक कुशवाहा पुत्र कामतादीन (7) , प्रतिभा कोल पुत्री शोभित (9), प्रियंका मिश्रा पुत्री चूड़ामणि (6), मुकेश कुशवाहा पुत्र सुरेश (5), राज चौधरी , प्रेमा मिश्रा पुत्री चूड़ामणि , आकांक्षा कोल पुत्री रामनाथ (5), अनुराग कोल, विक्रम साहू पुत्र विकास (4) और एक अन्य छात्रा संजना चौधरी शामिल हैं।
बगैर परमिट दौड़ रहीं 3 स्कूल बस पुलिस के हवाले
हादसे के बाद धरपकड़ शुरु
हादसे के बाद सक्रिय आरटीओ सुनील शुक्ला ने जब औचक चेकिंग लगाई तो पता चला की कोठी क्षेत्र में फर्राटा भर रही एक मैजिक समेत 3 अन्य स्कूल बसों के भी परमिट नहीं थे। जांच के दौरान 12 बच्चों को स्कूल लेकर जा रही मैजिक नंबर एमपी 19 टी-3515 का परमिट तो दूर बीमा और फिटनेस भी खत्म था। इसी तरह 30 स्कूली बच्चों से भरी रंजना पब्लिक स्कूल कोठी की बस नंबर एमपी 19 पी 1264 में भी परमिट नहीं पाया गया। कोठी कस्बे में संचालित जय ज्योति पब्लिक स्कूल की बस नंबर 19 पी 1268 का भी परमिट नहीं पाया गया। इन सभी स्कूल वाहनों को आरटीओ ने पुलिस के हवाले कर दिया है। मंगलवार को ही जैतवारा से सतना आ रही एक ओवर लोड मिनी बस नंबर एमपी 19 पी 0879 भी पकड़ी गई है। इस 14 सीटर बस में 22 यात्री सवार थे।
Created On :   12 Feb 2020 3:13 PM IST