- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 8 लाख की 10 मोटरसाइकिल के साथ 7...
8 लाख की 10 मोटरसाइकिल के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। पुलिस की संयुक्त टीम ने 7 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 8 लाख कीमत की 10 मोटरसाइकिल बरामद कर लीं हैं। आरोपियों के कब्जे से जाली नम्बर प्लेट और मास्टर चाबी भी जब्त की गईं हैं। इस कार्रवाई के लिए पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने 5 हजार का इनाम प्रदान किया है। पुलिस ने बताया कि गुरूवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सोहावल मोड़ में दबिश देकर आरोपी बच्ची यादव उर्फ पवन पुत्र लाला यादव 25 वर्ष, निवासी टिकुरिया थाना रामपुर बाघेलान और संजय चौधरी पुत्र पुरुषोत्तम चौधरी 23 वर्ष, निवासी सिंधौली थाना रामपुर बाघेलान को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से एक बाइक बरामद की गई।
मास्टर चाबी से खोलते थे लॉक-
पूछताछ में आरोपियों ने आशीष पुत्र रामनरेश चौधरी और धर्मेन्द्र पुत्र राजकुमार चौधरी 18 वर्ष, निवासी कृपालपुर एवं 2 नाबालिगों के साथ मिलकर रामपुर बाघेलान, कोलगवां, कोतवाली और सिविल लाइन क्षेत्र में रेकी करने के बाद मास्टर चाबी के जरिए 9 मोटरसाइकिल व स्कूटर चोरी करने तथा कोटर से एक बाइक लूटने का खुलासा किया है। उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पकडऩे के साथ ही गाडिय़ां बरामद कर ली गईं, जिनकी कुल कीमत 8 लाख रुपए निकाली गई है। आरोपियों ने एक गाड़ी डैडी उर्फ अर्जुन सिंह पुत्र हरवंश 31 वर्ष, निवासी चाणक्यपुरी कॉलोनी को बेची थी, लिहाजा उसे भी गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में कोलगवां, सिविल लाइन, कोतवाली और कोटर के थाना प्रभारी समेत साइबर टीम ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   24 March 2022 10:52 PM IST