शादी के 7 दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

7 days before marriage, the young man committed suicide by hanging
शादी के 7 दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फ्लैट में मिली लाश शादी के 7 दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली के एक घर में युवक की चार दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में फांसी लगाकर खुदकुशी की बात सामने आई है। आगामी 17 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी। टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि अर्जुन पुत्र स्वर्गीय छंगेलाल गुप्ता 31 वर्ष, निवासी सेमरिया जिला रीवा, काफी समय से एक एनजीओ में कार्यरत था और वर्तमान समय पर छतरपुर में काम कर रहा था, उसको पिछले साल नवम्बर में उतैली स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लाक ई- 122 में कमरा नम्बर 202 आवंटित हुआ था, जिसमें वह कभी-कभी रुकता था। बीते 11 अप्रैल को युवक बाइक से सतना आया और रात 9 बजे बहन के घर में खाना खाने के बाद कमरे में लौट आया, इसके बाद से ही अर्जुन बाहर नहीं निकला।
तब चला पता -
इस बीच 13 तारीख की शाम को दूसरे फ्लैट में रहने वाली महिला ने सीढ़ी के पास खड़ी बाइक हटाने के लिए युवक के कमरे का दरवाजा खटखटाया, मगर जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांकने लगी, तब उनकी नजर फर्स पर पड़ी लाश पर पड़ गई। महिला ने फौरन परिजनों को जानकारी दी, जिन्होंने थाने में खबर की, तो पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दरवाजा तोड़ा और घर की तलाशी ली, जिसमें एक सुसाइड नोट भी बरामद हो गया। अर्जुन ने छत पर लगे हुक में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी, मगर कई दिन तक लटके रहने से रस्सी टूट गई। लाश की हालत भी काफी ज्यादा खराब हो चुकी थी।  
तिलक और शादी एक साथ-
थाना प्रभारी के मुताबिक सुसाइड नोट में युवक ने काम और आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी है, जिसका परीक्षण हेंड राइटिंग एक्सपर्ट से कराया जाएगा। अर्जुन की शादी तय हो चुकी थी और आगामी 17 अप्रैल को तिलक और विवाह कार्यक्रम निर्धारित था, जिसके निमंत्रण पत्र भी बंट चुके थे। इस घटना से परिजन सकते में हैं। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव घर वालों को दे दिया गया।

Created On :   14 April 2022 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story