- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 7 दिन चुनौतीपूर्ण, अपनानी होगी...
7 दिन चुनौतीपूर्ण, अपनानी होगी आक्रामक रणनीति -कोरोना संक्रमण मीटिंग में कलेक्टर ने की समीक्षा, नियम तोडऩे वालों पर कराएँ एफआईआर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।आने वाले छह-सात दिन सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होंगे। इस दौरान कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए हमें और ज्यादा आक्रामक रणनीति अपनानी होगी, ताकि पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने किये जा रहे प्रयास पूरी तरह सफल हो सकें। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना की रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को रविवार को वर्चुअल बैठक में यह निर्देश दिये और कहा कि अपने क्षेत्र के प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना के नये प्रकरणों में लगातार कमी आ रही है। इसके बावजूद हमें अभी भी सभी जरूरी एहतियात बरतना होगा। इसमें थोड़ी सी भी चूक संक्रमण के बढऩे का कारण बन सकती है। कलेक्टर ने कहा कि शहर के उन क्षेत्रों में जहाँ संक्रमण ज्यादा है, वहाँ कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले हर व्यक्ति के घर के आसपास के क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कर बीमार व कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करें और उन्हें सख्ती के साथ आइसोलेट करें। अगर कोई होम आइसोलेशन के नियमों को तोड़ता है तो उन पॉजिटिव मरीजों पर सीधे एफआईआर दर्ज करायें और उन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करें। मीटिंग से नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर सभी एसडीएम, इन्सीडेण्ट कमांडर और नगर निगम के जोन अधिकारी, चिकित्सक तथा सैम्पल लेने गठित टीमों के प्रभारी जुड़े थे।
अनलॉक में न बढ़े कोरोना केस
31 मई के बाद कोरोना कफ्र्यू में लगाये गये प्रतिबंधों में से कुछ छूट दिये जाने की संभावना भी कलेक्टर ने बताई। उन्होंने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कोरोना के केस न बढ़ें इस पर ज्यादा ध्यान देना होगा। यह हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए अलग-अलग समूहों में व्यापारियों की बैठकें करने तथा उन्हें एसओपी जारी करने के निर्देश दिये। इस दौरान व्यापारियों से कोरोना प्रोटोकॉल और शासन की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया जाये।
Created On :   24 May 2021 3:14 PM IST