- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सब इंस्पेक्टर और 2 हेड कांस्टेबल...
सब इंस्पेक्टर और 2 हेड कांस्टेबल समेत 7 की रिपोर्ट भी निगेटिव

डिजिटल डेस्क सतना। जबलपुर की आईसीएमआर लैब से एक मर्तबा फिर अच्छी खबर आई है। पुलिस विभाग के कोरोना फाइटर्स टीम में शामिल एक सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षक समेत 7 संदिग्धों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी के थ्रोट स्वाब के नमूने शनिवार को लिए गए थे। इसमें वह वृद्धा भी शामिल है जिसका आईसीएमआर ने सेम्पल 24 घंटे के दरमियान दोबारा मंगवाया था।
2 संक्रमित बंदी लेकर रीवा गए थे कोरोना फाइटर्स :--------
गौरतलब है कि इंदौर के दो पत्थरबाज रासुका के कैदियों इमरान और समीर में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। कैदियों को रीवा छोडऩे के लिए पुलिस की कोरोना फाइटर्स टीम गई थी। जिसके बाद एम्बुलेंस के चालक समेत सभी की जांच कराई गई थी। दिल्ली से आकर जिला अस्पताल में बतौर शिशुरोग विशेषज्ञ ज्वाइन करने वाले शिशुरोग विशेषज्ञ की जांच भी निगेटिव आई है।
जांच के लिए प्रिजर्व किए गए 7 नए नमूने :----
रविवार को नाक- कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएन पाण्डेय ने केन्द्रीय जेल पहुंचकर 5 बंदियों के थ्रोट स्वाब का नमूना लिया। ये बंदी कोरोना पाजिटिव से करीब 15 फीट की दूरी पर अप्रत्यक्ष रूप से सम्पर्क में थे। इसके अलावा एक स्वास्थ्य कर्मचारी समेत जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का भी सेम्पल लिया गया। बुजुर्ग हार्ट पेशेंट हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है।
अब तक भेजे गए 113 सेम्पल :---------
स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जांच के लिए अब तक सतना से 113 नमूने जबलपुर भेजे गए हैं। जिसमें 12 सेम्पल रिजेक्ट हो चुके हैं जबकि एक नमूना टेस्ट में फेल हो गया था। आज जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 5 सौ 96 लोगों की स्क्रीनिंग की जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए, फिर भी एहतियातन सभी को होम क्वारनटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   20 April 2020 6:50 PM IST