- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सहारा में 3 लाख निवेशकों के 7 हजार...
सहारा में 3 लाख निवेशकों के 7 हजार करोड़ फँसे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सहारा इंडिया के निवेशकों और अभिकर्ताओं ने कांग्रेस के बैनर तले एक विशाल रैली निकालकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सहारा में जिले के करीब 3 लाख निवेशकों ने करीब 7 हजार करोड़ रुपये जमा कराए थे जो कि उन्हें वापस दिलाए जाएँ। प्रदर्शनकारियों से चर्चा उपरांत एसपी ने तत्काल ऐसे मामलों की जाँच के लिए एएसपी गोपाल खांडेल को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कर जाँच के निर्देश दिए।
इस मामले को लेकर निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ के तत्वाधान में बुधवार को रसल चौक से एक रैली निकाली गयी। रैली का नेतृत्व संघ के संरक्षक सौरभ नाटी शर्मा, विनय सक्सेना व नगराध्यक्ष दिनेश यादव ने किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए एसपी कार्यालय पहुँची वहाँ पर निवेशकों ने बताया कि 3 लाख से अधिक निवेशकों का भुगतान 3 वर्ष से नहीं किया गया है। रकम डूबने से निवेशकों के गुस्से का शिकार अभिकर्ताओं को होना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने निवेश की गयी रकम वापस दिलाए जाने व अभिकर्ताओं ने सुरक्षा की माँग रखी। इस दौरान कांग्रेस नेता सतीष तिवारी, जतिन राज, आरिफ बेग संघ अध्यक्ष कुंदन विश्वकर्मा, राकेश गुप्ता, मो. सारिक, सतीश साहू सहित बड़ी संख्या में निवेशक, अभिकर्ता मौजूद थे।
Created On :   22 Sept 2021 10:55 PM IST