- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आंधी के बीच 40 मिनट हवा में लटकी...
आंधी के बीच 40 मिनट हवा में लटकी रहीं रोपवे की 7 ट्रालियां
डिजिटल डेस्क सतना। शारदा शक्तिपीठ मैहर में उस वक्त 28 श्रद्धालुओं की जान हलक में अटक गई जब तेज आंधी के बीच रोपवे की 7 ट्रालियां हवा में ही हिचकोले खाने लगीं। एक ट्राली में सिर्फ 4 लोगों के बैठने की इजाजत है लिहाजा 7 ट्रालियों में करीब 28 श्रद्धालु 40 मिनट तक हवा में ही झूलते रहे। इस घटना ने हाल ही में झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे की याद ताजा कर दी। दामोदर रोपवे प्रबंधन ने किसी तरह ट्रालियों को धीरे धीरे नीचे लाया और श्रद्धालुओं को उतारा। आंधी और तेज बारिश के बीच मैहर में मां शारदा शक्तिपीठ में त्रिकूट पर्वत पर श्रद्धालुओं को मां की ड्योढ़ी तक पहुंचाने वाले रोपवे में 7 ट्रालियां करीब 40 मिनट तक हवा में ही झूलती रहीं। ये ट्रालियां खाली नहीं थीं बल्कि हर ट्रॉली में 4 श्रद्धालु बैठे थे। इस तरह 28 श्रद्धालुओं की जान 40 मिनट तक उनके हलक में अटकी रही। मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद रोपवे प्रबंधन ने सबक नहीं लिया और रोपवे को चालू रखा जबकि तेज हवाओं की आशंका के बीच रोपवे का संचालन बंद रखा जाता है। घटना की खबर लगते ही मैहर तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह ने मौका मुआयना किया। सतना में आज तेज हवाओं और बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ।
Created On :   23 May 2022 10:41 PM IST