आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मौत ,4 जख्मी  

7 villagers die due to lightning strikes, 4 injured
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मौत ,4 जख्मी  
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मौत ,4 जख्मी  

 डिजिटल डेस्क सतना। बेमौसम बारिश के बीच जिले में अब मौत का ताडंव है। जिले के 3 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार को एक ही दिन में 12 साल के  मासूम समेत 7 ग्रामीणों की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य ग्रामीण गंभीर ुरुप से जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों में से 3 के शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए हैं।
घर से निकले थे मछली मारने  
जिले के बदेरा थाना अंतर्गत धरमपुरा और ककरा गांव में मातमी सन्नाटा है। इन दोनों गांव के 7 ग्रामीण मछली मारने के लिए ककरागांव की नदी में गए हुए थे। दोपहर 2 बजे के करीब जैसे ही तेज बारिश शुरु हुई, सभी बरसात से बचने के लिए पास ही स्थित एक प्राचीन मंदिर में जा छिपे। इसी पुराने मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी और ककरा निवासी अभिलाष कोल पिता संतोष (18), जितेन्द्र उर्फ लल्लू कोल पिता गोपाल (22) और सुरेन्द्र साहू पिता सुरेश (26) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि  चपेट में आए धरमपुरा निवासी 12 वर्षीय भरत कोल पिता भागचंद्र की मृत्यु उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई। धरमपुरा और ककरा पड़ोसी गांव हैं। बुधवार की रात इन गांवों में उस वक्त मातमी सन्नाटा फैल गया जब एक साथ 4 शव गांव पहुंचे। इसी घटना में गंभीर रुप से घायल सिपाही कोल पिता अकाली (55), संपत कोल पिता लबरा (50) और संपत के 45 वर्षीय छोटे भाई राजू को इलाज के लिए मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ 4 ग्रामीणों की मौत की खबर पर मैहर के एसडीएम सुरेश अग्रवाल , एसडीओपी हिमाली सोनी और बदेरा के थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक मौके पर पहुंचे। इन्होंने बाद अस्पताल पहुंच कर घायलों की भी कुशल क्षेम ली।  
भैंस की तलाश में निकले 2 दोस्तों की मौत 
उधर, मझगवां थाना क्षेत्र कोठी-हिरौंदी मार्ग पर गुमी भैंस की तलाश में निकले दो दोस्तों की भी बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। मझगवां के थाना प्रभारी  डीआर शर्मा ने बताया कि कोठी निवासी सतीश चंद्र पांडेय पिता शंकरदीन (55) की भैंस गुम गई थी। भैंस की तलाश में सतीश अपने एक अन्य मित्र उमेश मिश्रा पिता दिनेश (30) के साथ बाइक नंबर एमपी 19 एमजेड 3739 से कोठी-हिरौंदी रोड पर निकले। रास्ते में तेज बारिश शुरु हो गई तो दोनों एक दरख्त के नीचे खड़े हो गए। शाम पौने 5 बजे इसी दरख्त पर आकाशीय बिजली गिरी और दोनों दोस्तों की मृत्यु हो गई। इसी तरह गाज गिरने से ही रामनगर थाना क्षेत्र के हर्रई में शाम सवा 6 बजे डागा निवासी छोटेलाल साकेत (60) की मृत्यु हो गई। छोटेलाल गोविंदपुर निवासी बबलू साकेत (45) के साथ साइकल से सेमरिया से डागा जा रहे थे। बबलू साइकल चला रहा था। छोटेलाल ने छाता लगा रखा था। इसी बीच तेज बारिश के बीच बिजली गिरी और छोटेलाल की मृत्यु हो गई। जबकि बबलू गंभीर रुप से घायल हो गया।

Created On :   20 May 2021 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story