सरकारी अस्पताल को दान में मिली मशीन से सालाना 70 हजार मरीजों को होगा लाभ

70 thousand patients will benefit annually from the machine donated to the government hospital
सरकारी अस्पताल को दान में मिली मशीन से सालाना 70 हजार मरीजों को होगा लाभ
मुंबई सरकारी अस्पताल को दान में मिली मशीन से सालाना 70 हजार मरीजों को होगा लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के सरकारी अस्पताल केईएम को दान में मिली मशीन से सालाना 70 हजार मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। यह उपकरण आईसीपीए हेल्थ प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने अपनी सीएसआर गतिविधि के तहत प्रदान की है। अस्पताल को मिली पूरी तरह से स्वचालित रैंडम एक्सेस क्लिनिकल केमिस्ट्री एनालाइज़र मशीन से   सालाना 70,000 से अधिक रोगियों को लाभ होगा। आईसीपीए के संस्थापक व प्रबंध निदेशक रोहित मेहता व केईएम की डीन डा संगीता रावत ने की मौजूदगी में इस उपकरण लोकार्पण किया गया। रसायन विज्ञान विश्लेषक चिकित्सा एक ऐसी प्रयोगशाला उपकरण है जिसका उपयोग गुर्दे संबंधी बीमारियों के परीक्षण के लिए सीरम, प्लाज्मा, मूत्र या शरीर के अन्य तरल पदार्थों के नमूनों की जांच के लिए किया जाता है।  
 

Created On :   27 Oct 2022 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story