- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दलाल से 70 हजार रुपये की ई-टिकट्स...
दलाल से 70 हजार रुपये की ई-टिकट्स बरामद, मुख्य आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पर्सनल आईडी से रेल टिकट बुकिंग करने वाले एक दलाल को आरपीएफ ने दबोच कर उसके पास से करीब 70 हजार रुपये की ई-टिकट्स बरामद की हैं। पनागर निवासी रोहित बड़कुल अपने भाई राहुल जैन को फायदा पहुँचाने के लिए रेल टिकट्स की दलाली करता था। रोहित के पास से 62 ई-टिकट्स बरामद की गई हैं। आरपीएफ को मुख्य आरोपी राहुल जैन की तलाश है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि लम्बे अरसे से राहुल जैन अपने भाई रोहित के साथ मिलकर पर्सनल आईडी से ई-टिकट्स बुक कर रहा था। निर्धारित किराया राशि से अधिक धन राशि लेकर टिकट्स बुक की जा रही थी। ई-टिकट्स के लिए ग्राहक का मोबाइल नम्बर लेते थे और बुकिंग करते समय ग्राहक का ही मोबाइल नम्बर डालते थे। इसके कारण सीधे पीएनआर नम्बर ग्राहक के पास ही पहुँचता था।
रेल टिकट दलाली की शिकायत मिलते ही बड़कुल डिपार्टमेंट एवं किराना स्टोर परियट में आरपीएफ के आईएन बघेल, राजेन्द्र सिंह, संजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, अमित यादव, शहजाद खान, मनीष कुमार को भेजा गया। वहाँ दुकान संचालक रोहित जैन मिला जिसने टिकट दलाली की बात स्वीकार कर ली।मुख्य आरोपी की तलाश7 रोहित के भाई राहुल द्वारा मुख्य रूप से टिकट्स की दलाली की जा रही थी और दोनों न्यूनतम 50 से अधिकतम सौ रुपये वसूल करते थे। राहुल की तलाश की जा रही है उसके पकड़े जाने के बाद लाखों की ई-टिकट्स व रुपये बरामद होने की संभावना है।
Created On :   7 Jan 2020 6:14 PM IST