जबलपुर में विधायक की पत्नी  2 डॉक्टर सहित 72 नए पॉजिटिव

72 new positives including 2 doctors, wife of MLA in Jabalpur
जबलपुर में विधायक की पत्नी  2 डॉक्टर सहित 72 नए पॉजिटिव
जबलपुर में विधायक की पत्नी  2 डॉक्टर सहित 72 नए पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में बुधवार को केंट विधायक अशोक रोहाणी की पत्नी मनीषा रोहाणी, जिला अस्पताल में पदस्थ संविदा दंत चिकित्सक सहित कोरोना के 72 नए संक्रमित मिले हैं। इनके साथ ही शहर के नामी 49 साल के आदर्श नगर निवासी न्यूरो सर्जन   भी संक्रमित मिले हैं, वे कुछ निजी अस्पतालों में सेवाएं देते हैं।
उधर पत्नी के पॉजिटिव आने की खबर विधायक ने स्वयं सोशल मीडिया पर देते हुए खुद परिवार सहित क्वारंटीन होने की जानकारी दी है। जिला अस्पताल में कोविड सैंपल लेने का काम करने वाला संविदा आधार पर नियुक्त दंत चिकित्सक भी पॉजिटिव हुए हैं। उक्त चिकित्सक द्वारा सैंपलिंग के दौरान ही किसी पॉजिटिव से संक्रमित होने की बात कही जा रही है। डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद जिला अस्पताल में सैंपलिंग का कार्य करने वाले अन्य संविदा दंत चिकित्सकों में दहशत बढ़ गई है। उक्त चिकित्सक के संपर्क में रहने वाले दो डॉक्टर्स को क्वारंटीन कर दिया गया है। अन्य संक्रमितों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग स्वास्थ्य विभाग पता कर रहा है। बुधवार को 11 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
 

Created On :   6 Aug 2020 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story