- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 72 हजार के डीजल से लोड पिकअप जब्त,...
72 हजार के डीजल से लोड पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। उत्तर प्रदेश से कम कीमत पर 800 लीटर डीजल सतना लाए जाने की कोशिश नाकाम करते हुए बरौंधा पुलिस ने पिकअप जब्त कर लिया तो मौके से चालक को भी पकड़ लिया। चित्रकूट एसडीओपी अभिनव चौकसे ने बताया कि शनिवार शाम को महुआ-डांडी वन नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 7 बजे उत्तर प्रदेश की तरफ से आए पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए- 5242 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें रखे प्लास्टिक के 4 ड्रमों में 72 हजार रुपए का 800 लीटर डीजल भरा पाया गया। इस संबंध में जब चालक अरविंद प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय तिलकराज सिंह 37 वर्ष, निवासी भाजीखेरा थाना सिंहपुर से पूछताछ की गई तो वह डीजल की खरीद व परिवहन के कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। ऐसे में वाहन और डीजल जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/4 के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश पटेल, एएसआई उमेन्द्र मिश्रा, आरक्षक अभय सिंह और सुनील सावरिया ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   10 May 2021 5:30 PM IST