10 नगर परिषद और नगर पंचायत में हुआ 72.81 प्रतिशत मतदान

10 नगर परिषद और नगर पंचायत में हुआ 72.81 प्रतिशत मतदान
10 नगर परिषद और नगर पंचायत में हुआ 72.81 प्रतिशत मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की 1 नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव में लगभग 72.81 प्रतिशत मतदान का प्राथमिक अनुमान है। राज्य चुनाव आयुक्त जे एस सहारिया ने यह जानकारी दी। बुधवार को विभिन्न जिलों की 6 नगर परिषद और 4 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए वोट डाले गए। सहारिया ने बताया कि अमरावती की चिखलदरा नप में 80.85, यवतमाल की पांढरकवडा नप में 68.56, नांदेड़ की किनवट नप में 77, नंदूरबार जिले की नंदूरबार नप में 70.93 व नवापुर नप में 66.34, कोल्हापुर की हुपरी नप में 85.18 और औरंगाबाद की फुलंब्री नपं में 75.14, गोंदिया की सालेकसा नपं में 89.65, धुलिया के शिंदखेड़ा नपं में 72.59, पालघर की वाडा नपं में 72.79 प्रतिशत वोटिंग हुई।

रिक्त एक-एक सीट के लिए वोट डाले
सहारिया ने बताया विभिन्न नगर परिषद और नगर पंचायत की रिक्त एक-एक सीट के लिए वोट डाले गए। जिसमें शहादा (नंदूरबार) की रिक्त सीट के लिए 63.50, अंबाजोगाई में (बीड़) 78.61, जिंतूर में (परभणी) 64.42 , मंगरूलपीर में (वाशिम) 58.62 और एटापल्ली (गडचिरोली) में 74.37, मैंदर्गी (सोलापुर) में 71.83 प्रतिशत वोटिंग हुई। सभी जिलों की नगर परिषद और नगर पंचायतों में 14 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। जबकि नंदूरबार और पालघर जिले में 18 दिसंबर को मतगणना होगी।

यहा हुआ 72.81 प्रतिशत मतदान, इतने थे मतदाता

नगरपरिषद और नगर पंचायत चुनाव

नगरपरिषद/ नगरपंचायत

प्रभाग

कुल सीटें

उम्मीदवार

कुल मतदाता

मतदानकेंद्र

सदस्य पद

अध्यक्षपद

हुपरी

9

18

95

5

21,770

27

नंदूरबार

19

39

111

6

1,00,263

126

नवापु

10

20

95

6

28,791

38

किनवट

9

18

108

6

23,593

36

चिखलदरा

8

17

42

6

3,906

8

पांढरकवडा

9

19

82

6

23,463

31

वाडा

17

17

79

5

10,918

 

Created On :   13 Dec 2017 9:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story