- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन बढ़ाने...
नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन बढ़ाने की कोशिश में 74 वर्षीय कारोबारी को लगा 1.22 लाख रुपए का चूना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन बढ़ाने की कोशिश में एक 74 वर्षीय कारोबारी को 1.22 लाख रुपए का चूना लग गया। दरअसल कारोबारी को एक ईमेल आया जिसमें लिखा था कि उनका सब्सक्रिप्शन खत्म हो गया है और उसे आगे बढ़ाने के लिए 499 रुपए का भुगतान करना होगा। भुगतान के लिए ईमेल में लिंक भी दिया गया था। नेटफ्लिक्स से कारोबारी को इससे पहले भी इस तरह के ईमेल आते रहे हैं और यह ईमेल भी उससे मिलता जुलता ही था इसलिए संदेह नहीं हुआ। शिकायत के मुताबिक कारोबारी ने लिंक क्लिक किया और फिर अपने क्रेडिटकार्ड से जुड़ी जानकारी भर दी। इसके बाद कारोबारी ने बिना यह देखे कि लिंक के जरिए कितने रुपए कट रहे हैं मोबाइल पर आया ओटीपी भी भर दिया। इसके बाद कारोबारी के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 22 हजार रुपए का भुगतान हो गया। इसके बाद जब बैंक की ओर से स्वचलित फोन आया जिसमें कहा गया था कि अगर 1.22 लाख रुपए का भुगतान उन्होंने नहीं किया है तो 8 नंबर दबाएं। कारोबारी के साथ ठगी की यह वारदात सितंबर महीने में हुई थी। उन्होंने जुहू पुलिस में इसकी शिकायत की थी लेकिन बाद में वे काम के सिलसिले में बाहर चल गए। वापस आने के बाद जब उन्होंने फिर पुलिस से संपर्क किया तो मंगलवार को पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी के आरोप में आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
Created On :   30 Nov 2022 9:44 PM IST