उधार दिए पैसे वापस मांगने पर युवक ने ले ली 75 वर्षीय नाना की जान

75-year-old old man murdered in loan dispute, accused arrested
उधार दिए पैसे वापस मांगने पर युवक ने ले ली 75 वर्षीय नाना की जान
वारदात उधार दिए पैसे वापस मांगने पर युवक ने ले ली 75 वर्षीय नाना की जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उधार दिए गए 3 हजार रुपए वापस मांगने से नाराज होकर अपने 75 वर्षीय नाना की हत्या करने वाले एक आरोपी को मुंबई पुलिस की प्रापर्टी सेल ने गिरफ्तार किया है। वारदात मुंबई के वडाला इलाके में हुई। गिरफ्तार 22 वर्षीय आरोपा का नाम सुशांत सातपुते है। जिस बुजुर्ग की उसने हत्या की उनका नाम लक्ष्मण घुगे है। प्रापर्टी सेल के सीनियर इंस्पेक्टर शशिकांत पवार ने बताया कि नई मुंबई में अपने माता-पिता के साथ रहने वाला सातपुते अपने नाना से मिलने वडाला आया था। इसी दौरान घुगे ने उससे पहले उधार के रुप में दिए गए तीन हजार रुपए वापस मांगे। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ तो सातपुते ने अपने नाना का लकड़ी के डंडे से बुरी तरह पिटाई की और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। जख्मी घुगे को जानकारी मिलने के बाद पड़ोसी अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। फरार सातपुते ने पुलिस के बचने के लिए उसने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया। लेकिन इंस्पेक्टर शशिकांत पवार की अगुआई में मामले की समानांतर छानबीन में जुटी प्रापर्टी सेल की टीम ने सीसीटीवी के सहारे आरोपी की तलाश शुरू की और उसे नई मुंबई के पनवेल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। शुरूआत में पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया था जिसे अब हत्या की धाराएं जोड़ दी गई हैं। कोर्ट में पेशी के बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सातपुते के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उसे नशे की लत है। उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर में भी भर्ती कराया गया था लेकिन वह वहां से भागकर फिर घर चला आया। 
 

Created On :   13 Feb 2022 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story