- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फाइनेंस कंपनी कर्मी की आँखों में...
फाइनेंस कंपनी कर्मी की आँखों में मिर्ची झोंककर 76 हजार लूटे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में ग्राम बिछुुआ मार्ग पर बुधवार की दोपहर कलेक्शन कर लौट रहे निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर बाइक सवार लुटेरों ने 76 हजार रुपये, मोबाइल व बाइक की चाबी लूटी और भाग गये। लूट का शिकार कर्मी किसी तरह थाने पहुँचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी लुटेरों को पकडऩे नाकाबंदी कराई लेकिन उनका पता नहीं चल सका।
पनागर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हिंडोरिया दमोह निवासी सत्यम सिंह लोधी उम्र 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी में सीए के पद पर कार्यरत है। बुधवार को वह अपनी मोटर साइकिल से कलेक्शन हेतु ग्राम उमरिया चौबे, ग्राम टिंकू मोहनिया, ग्राम निरंदपुर, टिकरया, बढ़ैयाखेड़ा से 76 हजार रुपये की वसूली कर बिछुआ जा रहा था। रास्ते में अचानक बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आये और चलती बाइक से उसकी आँखों में मिर्च पाउडर फेंका जिससे वह बाइक से गिर गया। उसके बाद लुटेरों ने बैग, मोबाइल व बाइक की चाबी छीनी और भाग गये। पीडि़त द्वारा लुटेरों का जो हुलिया बताया गया है उस आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
Created On :   6 Oct 2022 11:09 PM IST