बिना हादसे लगातार 25 साल से एसटी की बस चला रहे 780 ड्राइवर होंगे सम्मानित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की ओर से लगातार 25 साल अथवा उसके अधिक समय से बिना हादसे के सेवा देने वाले 780 ड्राइवरों को सपत्नीक सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के प्रत्येक विभागीय कार्यालय में विभाग नियंत्रक और मुख्यालय में एसटी के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने के हाथों ड्राइवरों का सत्कार किया जाएगा। जिसमें ड्राइवरों को प्रमाणपत्र, सम्मान चिन्ह, पीतल का बिल्ला व पत्नी को साड़ी और 25 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया जाएगा। एसटी महामंडल के प्रबंध निदेशक चन्ने ने कहा कि राज्य में फिलहाल 24 हजार 389 ड्राइवर कार्यरत हैं। लगातार 25 सालों तक बिना हादसे के वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के सत्कार से दूसरे ड्राइवरों को प्रेरणा मिल सकेगी। एसटी के नागपुर विभाग में 25 साल अथवा उससे अधिक समय से बिना किसी दुर्घटना के बस चलाने वाले 69 ड्राइवरों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें नागपुर के 32, भंडारा के 16, चंद्रपुर के 11, गडचिरोली के 8, वर्धा के 2 ड्राइवरों का समावेश है। औरंगाबाद विभाग में 151 ड्राइवरों का सत्कार किया जाएगा। जिसमें औरंगाबाद के 28, बीड़ के 15, जालना के 15, लातूर के 52, नांदेड़ के 17, उस्मनाबाद के 23, परभणी के 1 ड्राइवर का समावेश है। वहीं अमरावती विभाग में 186 ड्राइवर सम्मानित होंगे। जिसमें अकोला के 39, अमरावती के 43, यवतमाल के 32, बुलढाणा के 72 ड्राइवरों का समावेश है। इसके अलावा मुंबई विभाग और पुणे विभाग सहित अन्य विभागों के ड्राइवरों का सत्कार होगा।
Created On :   25 Jan 2023 9:06 PM IST