930 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 79 फीसदी मतदान, कुछ घंटों बाद मतगणना 

79 percent voting for 930 gram panchayats elections - counting will start
930 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 79 फीसदी मतदान, कुछ घंटों बाद मतगणना 
930 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 79 फीसदी मतदान, कुछ घंटों बाद मतगणना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 26 जिलों की 930 ग्राम पंचायतों के चुनाव में लगभग 79 प्रतिशत वोटिंग हुई। सभी ग्राम पंचायतों में 27 सितंबर को मतगणना होगी। बुधवार को राज्य चुनाव आयुक्त जे एस सहारिया ने यह जानकारी दी। सहारिया ने बताया कि अक्टूबर से फरवरी महीने के के दौरान जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा था, साथ ही नवनिर्मित ग्राम पंचायतों के लिए मतदान कराया गया। 

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार नागपुर में 373, वर्धा में 15, चंद्रपुर में 15, भंडारा में 2,  गडचिरोली में 4, ठाणे में 5, रायगड में 96, रत्नागिरी में 15, सिंधुदुर्ग में 3, नाशिक में 20, धुलिया में 74, जलगांव में 5, अहमदनगर में 66, नंदूरबार में 54, पुणे में 47, सोलापुर में 59, सातारा में 32, सांगली में 1, कोल्हापुर में 15, बीड़ में 2, नांदेड़ में 12, उस्मानाबाद में 4, लातूर में 3, अकोला में 3, यवतमाल में 3 और बुलडाणा में 2 कुल मिलाकर 930 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ।

 

Created On :   26 Sept 2018 9:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story