स्कूल भवन का छज्जा गिरने से 7 वीं कक्षा के छात्र की मौत

बेलखेड़ा थानांतर्गत गुंदरई ग्राम के सरकारी स्कूल में हादसा,परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप  स्कूल भवन का छज्जा गिरने से 7 वीं कक्षा के छात्र की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलखेड़ा थानांतर्गत गुंदरई ग्राम में स्कूल का छज्जा गिरने से सातवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। इस हादसे के बाद जहां पूरे गांव में हड़कम्प मच गया तो वहीं मृतक के परिजनों ने इसके लिए स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार गुंदरई ग्राम में स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला में इन दिनों छज्जा का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार को यह छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया और उसकी चपेट में कक्षा सातवीं में पढऩे वाला एक छात्र कार्तिक उर्फ विक्रांत लोधी आ गया। इस घटना में उसके सिर एवं कंधों में गंभीर चोटें आ गयीं और उसे अस्पताल ले जाने के पूर्व ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ग्राम में हड़कम्प मच गया और जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन एवं ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की। इस बीच पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
 

Created On :   8 Oct 2021 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story