किसान के नाम पर फर्जीवाड़ा कर निकाला 8 लाख का लोन

8 lakh loan taken out of counterfeiting tax
किसान के नाम पर फर्जीवाड़ा कर निकाला 8 लाख का लोन
किसान के नाम पर फर्जीवाड़ा कर निकाला 8 लाख का लोन

डिजिटल डेस्क, सिवनी। किसान के नाम पर अज्ञात लोगों ने जालसाजी कर बैंक से किसान क्रेडिट लोन पर 8 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए गए। मामले की जानकारी लगने पर किसान के पुत्र ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज करवाई। 

पुलिस को की गई शिकायत में किसान के पुत्र संतोष ने बताया कि वह इंदौर स्थित प्रायवेट बैंक में काम करता है और उसका छोटा भाईइंदौर स्थित एयरपोर्ट में सरकारी कर्मचारी है। जिस वजह से वह दोनो भाई इंदौर स्थित कालोनी में निवास करते हैं और उनके पिता श्यामसिंह राय (77) गांव खापा में अपने पुस्तैनी मकान में रह रहे हैं। जिनके नाम पर अज्ञात लोगों ने जालसाजी कर Corporation bank सिवनी शाखा से 8 लाख 40 हजार रुपए का लोन, किसान Credit Card के नाम पर निकाल लिया गया है। 

मोबाइल से मिली जानकारी  

पीड़ित श्यामसिंह के पुत्र संतोष ने बताया कि उसके छोटे भाई शरद के पास मोबाइल में फोन आया कि उनके पिता श्यामसिंह द्वारा Corporation bank सिवनी शाखा से किसान Credit Card के नाम पर लाखों रुपए का लोन लिया गया है। जिस पर शरद ने भाई संतोष और पिता श्यामसिंह से लोन के संबंध में पूछताछ की, तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। जब मामले को लेकर शक हुआ, तब जाकर सारी कहानी सामने आई। 

फर्जी फोटो लगाकर नाम से लिया लोन 

लोन लिए जाने की जानकारी लगने पर जब संतोष सिवनी स्थित Corporation bank पहुंचा और जमा किए दस्तावेजों की छानबीन की तो पता चला कि कागजात में उनके पिता का सही नाम लिखा गया है। लेकिन लगाई गई फोटो किसी और की है, साथ ही उनके बड़े पिता रामसिंह राय का परिचय पत्र भी कागजात में लगा हुआ है। साथ ही उनकी पुस्तैनी जमीन की बहीखातों की जानकारी भी  बैंक में जमा करवाई गई है। साथ ही अज्ञातों ने लोन निकालते समय गारंटर के रूप में, अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई है। 

मामला दर्ज 

पीड़ित श्याम सिंह राय के पुत्र संतोष द्वारा मामले की जानकारी से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया। कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात के विरुद्ध 419,420,467, 468 IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 

Created On :   13 Aug 2017 5:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story