- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नौकरी का झाँसा देकर 8 लाख हड़पे -...
नौकरी का झाँसा देकर 8 लाख हड़पे - चिकित्सक सहित 3 अन्य जालसाजो पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोराबाजार थाना क्षेत्र मेंं रहने वाले दो बेरोजगार युवकों की नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख रुपए हड़पे जाने की शिकायत पर पुलिस ने एक चिकित्सक सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीडि़त युवकों से दो लाख रुपए लिए गए थे और उन्हें 6 माह तक एक निजी संस्थान में जॉब पर लगवा दिया गया था, इसके बाद उनसे फिर से लाखों की जालसाजी की गई। उन्हें जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सूत्रों के अनुसार कजरवारा निवासी राहुल यादव, उम्र 27 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने व उसके साथी संतोष झारिया, निवासी भीटा ने नौकरी लगवाने के लिए लेखानगर निवासी डॉ. पुरुषोत्तम यादव को 1-1 लाख रुपए दिए थे। पैसे देने पर दोनों को 6 माह तक फर्जी जॉब कराया गया, इसके बाद डॉ. पुरुषोत्तम यादव, तुलाराम नामदेव, निवासी लेखानगर एवं देवू चौधरी, निवासी नई बस्ती कजरवारा ने मिलकर उससे एवं संतोष झारिया के साथ धोखाधड़ी करते हुए 4-4 लाख रुपए नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे। पैसे देने के बाद नौकरी नहीं लगी, न ही रकम वापस मिली। शिकायत जाँच पर आरोपी पुरुषोत्तम यादव, तुलाराम नामदेव एवं देवू चौधरी के विरुद्ध धारा 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पी-5
इनका कहना है
ट्टनौकरी दिलवाने का झाँसा देकर बेरोजगार युवकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी की जाने की शिकायत पर जाँच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नितिन पांडे, एसआई
Created On :   5 Feb 2020 1:44 PM IST