- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फेस्टिवल सीजन की 8 जोड़ी ट्रेनों को...
फेस्टिवल सीजन की 8 जोड़ी ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रंगों के त्योहार होली पर उमडऩे वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने पमरे से होकर गुजरने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि को 3 से 4 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। पुणे-दरभंगा के संचालन की अवधि को 7 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून, दरभंगा-पुणे को 9 अप्रैल से बढ़ाकर 2 जुलाई, लखनऊ-पुणे को 8 अप्रैल से बढ़ाकर 1 जुलाई कर दिया गया है। इसी प्रकार एलटीटी-गोरखपुर 26 जून तक, गोरखपुर-एलटीटी 29 जून तक, पुणे-गोरखपुर 29 जून तक, गोरखपुर-पुणे 1 जुलाई तक, पुणे-मंडुआडीह 28 जून और मंडुआडीह-पुणे 30 जून तक चलेंगी। इसके अलावा तीन अन्य ट्रेनों को भी चलाने की मंजूरी दी गई है।
जबलपुर हमसफर को हरी झंडी नहीं मिली
जबलपुर-संतरागाछी हमसफर स्पेशल ट्रेन के लिए इंतजार और बढ़ गया है क्योंकि रेलवे बोर्ड हमसफर को अभी हरी झंडी दिखाने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है। रेलवे बोर्ड ने पमरे के भोपाल मंडल पर मेहरबानी करते हुए भोपाल से संतरागाछी हमसफर ट्रेन को 3 फरवरी से शुुरू कर दिया है, जो बीना, सागर, दमोह, कटनी होकर चल रही है। पमरे प्रशासन को यह उम्मीद थी कि जबलपुर-संतरागाछी हमसफर, जिसे कोरोनाकाल के पहले चरण में बंद कर दिया गया था, को एक बार फिर हरी झंडी दिखाकर शुरू कर दिया जाएगा जिससे पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी।
Created On :   17 March 2021 2:08 PM IST