- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूत्र सेवा बस की ट्रक से भिड़ंत, 8...
सूत्र सेवा बस की ट्रक से भिड़ंत, 8 यात्री घायल

डिजिटल डैस्क जबलपुर । जबलपुर से छिंदवाड़ा जा रही सूत्र सेवा की एक बस बरगी के निगरी में अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। सुबह के वक्त हुए इस हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। यह तो अच्छा हुआ कि बस एवं ट्रक की स्पीड काफी धीमी थी। इस हादसे में 8 यात्री घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद डॉयल 100 ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और फिर उन्हें एम्बुलेंस बुलाकर मेडिकल अस्पताल पहुँचाया। इस सम्बंध में जानकारी मिली है कि सूत्र सेवा की बस एमपी 20 पीए 1171 टोल नाका से आगे बढ़ी और उसी लेन में चलने लगी। उसी समय सामने से जबलपुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70जी 40 27 से सीधी टक्कर हो गई। बस को चालक सईद खान उर्फ गोलू चला रहा था। उसने यह भी नहीं देखा कि सामने से ट्रक आ रहा है। इस मामले में एक घायल यात्री देव्यांक का कहना था कि बस चालक ने बस के यात्रियों की परवाह किए बगैर ही बस को सीधे सीधे टकरा दिया। यहीं नहीं ट्रक एवं बस के चालक हादसे के बाद भाग निकले। उन्होंने यह भी नहीं देखा कि बस के यात्रियों को चोटें भी आई हैं की नहीं। हादसे की जानकारी जब डॉयल 100 को दी गई तो भोपाल से सूचना देकर एफआरवी को भेजा गया। एफआरवी के आरक्षक शुभम मिश्रा, पायलट अनिल कुमार ने एम्बुलेंस से घायलों को चिकित्सा के लिए भेजा। जिन लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं, उनमें देव्यांक पटैरिया के अलावा रुचिर कुरभेले, अमित वर्मा, चैतन्य अग्रवाल, रोहित भदोरिया आदि शामिल हैं। कुछ घायल दूसरे वाहन से अपने गंतत्व की ओर रवाना हो गए।
क्रेन से हटवाई बस
क्रेन से बस को रोड से अलग किया गया। बस चालक जो कि रांग साइड से बस चला रहा था, उसकी खोज पुलिस द्वारा की जा रही है।
Created On :   28 Dec 2019 1:31 PM IST