मनी ट्रांसफर कराने का झाँसा देकर 8 हजार लूटे

8 thousand looted on the pretext of transferring money
मनी ट्रांसफर कराने का झाँसा देकर 8 हजार लूटे
मनी ट्रांसफर कराने का झाँसा देकर 8 हजार लूटे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में घर से किराना दुकान व ऑनलाइन सेंटर संचालित करने वाले संचालक के साथ हुई 8 हजार की लूट की शिकायत थाने में की गयी है। इस संबंध में बताया गया कि सुबह साढ़े 11 बजे के करीब दुकान पर बाइक सवार दो लोग पहुँचे और जरूरत बताते हुए 8 हजार रुपये मनी ट्रांसफर करने कहा और दुकान संचालक से 8 हजार लेकर भाग गये।    इस संबंध में शिकायतकर्ता महेंद्र साहू ने पुलिस को बताया कि सुबह उनकी दुकान पर बाइक सवार दो लोग पहुँचे। एक बाइक चालू करके बाहर खड़ा था दूसरे ने आकर कहा कि उसे रुपयों की जरूरत है एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं और वह खाते से ऑनलाइन क्यूआर कोड के जरिए रकम ट्रांसफर कर उन्हें नकदी 8 हजार रुपये दे दे। उनकी बातों में आकर दुकानदार ने अपने जेब से 8 हजार रुपये निकाले और अपने मोबाइल से मनी ट्रांसफर की प्रक्रिया करने लगे, तभी उक्त व्यक्ति ने हाथ से 8 हजार छीने और बाइक सवार साथी के साथ बैठकर भाग गया।
 

Created On :   23 March 2021 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story