- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 8 यूरिया विक्रेताओं पर 1.70 लाख का...
8 यूरिया विक्रेताओं पर 1.70 लाख का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर जिले के 8 यूरिया विक्रेताओं पर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा 1 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. एसके निगम के अनुसार आठों यूरिया विक्रेता जिले के टॉप-20 यूरिया बायर्स में शामिल हैं। इन पर अर्थदंड अधिरोपित करने की कार्यवाही सत्यापन में पाई गई अनियमितता की वजह से की गई है। जिन यूरिया विक्रेताओं पर जुर्माना लगाया गया है उनमें प्रकाश कृषि केन्द्र सिहोरा के प्रोप्राइटर प्रकाश जैन पर 50 हजार, सिद्धि विनायक सिहोरा के अखिलेश पटैल पर 30 हजार, पीके कृषि केन्द्र सिहोरा के प्रमोद पटैल पर 20 हजार, अभिषेक ब्रदर्स सिहोरा के अभिषेक जैन पर 20 हजार, आयुष ट्रेडर्स सिहोरा के प्रमोद कुमार अग्रवाल पर 20 हजार, अग्रवाल खाद-बीज भंडार सिहोरा के दीपांशु अग्रवाल पर 10 हजार, साहू ब्रदर्स सिहोरा के राजेश साहू पर 10 हजार तथा निधि ट्रेडर्स सिहोरा की प्रोप्राइटर निधि जैन पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। आठों यूरिया विक्रेताओं को एक सप्ताह के भीतर शासकीय खजाने में राशि जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि अब अनियमिततायें मिलीं तो लायसेंस निरस्त किया जायेगा।
Created On :   6 Jan 2021 2:54 PM IST