- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिहार में मिला घर से गायब 8 वर्षीय...
बिहार में मिला घर से गायब 8 वर्षीय बालक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र के संचार नगर साईं कॉलोनी से बिना बताए अचानक घर से भागे एक 8 वर्षीय बालक को पुलिस ने बिहार से पकड़कर उसे सकुशल परिजनों से मिलवा दिया है। पुलिस के अनुसार बीते 10 अक्टूबर 2020 को यहाँ रहने वाली रजनी राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका 8 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ राजपूत घर में बिना कुछ बताए कहीं चला गया है। इस दौरान आसपास तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है। इसी बीच बालक की सूचना देने पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। पुलिस टीम ने जाँच में यह पाया कि बालक के माता-पिता अलग-अलग रहते हैं और बालक शुभम उर्फ सिद्धार्थ राजपूत बालसुधार गृह बेतिया चंपारण (बिहार) में मौजूद है। इसके बाद टीम ने वहाँ पहुँचकर उसे सकुशल वापस लाते हुए माँ एवं अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में घर पहुँचा दिया।
Created On :   29 Jun 2021 3:27 PM IST