- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गृहशांति का झांसा देकर महिला से 80...
गृहशांति का झांसा देकर महिला से 80 हजार के गहने ठगे

डिजिटल डेस्क सतना। शातिर ठगों ने गृहशांति का झांसा देकर महिला से 80 हजार के गहने ठग लिए। सरेराह हुई वारदात से शहर में हडक़ंप मच गया तो पीडि़त सदमे की हालत में पहुंच गयी है। वहीं शिकायत मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने कायमी कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मीना जायसवाल पति सुरेश निवासी टिकुरिया टोला हाल सुभाष पार्क शुक्रवार दोपहर को लगभग 2 बजे घर से पैदल ही सब्जी मंडी जा रहीं थीं। इस दौरान जब वह जयस्तंभ चौक पहुंची तभी पीछे से 2 युवक आए और परिचित होने का ड्रामा करते हुए गृहशांति कराने की बात कहने लगे। तब महिला ने साफ इंकार कर दिया लेकिन दोनों युवक पीछे पड़े रहे और चिकनी-चुपड़ी बातें करते रहे। जिससे मीना का इरादा बदल गया और उनकी बात मान गयी।
थैले में डालकर दे दिए गहने
मीना को अपनी बातों के जाल में उलझाने के बाद ठगों ने गृहशांति के लिए गहनों की पूजा करने के लिए कहा और मंगलसूत्र, अंगूठी व कान के झुमके उतारकर बैग में रखकर देने के लिए कहा तो महिला ने वैसा ही किया पर अगले ही पल बैग वापस ले लिया। लेकिन ठगों ने फिर से उनको बरगलाकर गहने ले लिए और दस कदम चलने के बाद कुछ मिनट के लिए पीछे मुडकऱ खड़े रहने को कहा तो वह मान गयी। उधर जैसे ही महिला पीछे घूमी तो बदमाश चंपत हो गए। इधर जब महिला को गड़बड़ी का आभास हुआ तो वह पीछे पल्टी पर तब तक ठग गायब हो चुके थे। जिससे घबराई पीडि़त बदहवास हालत में घर पहुंची और परिजन को आपबीती सुनाई तो सभी लोग ठगों की तलाश में जुट गए और कुछ पता नहीं चलने पर थाने जाकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करा दी।
सीसीटीवी कैमरों में दिखे ठग
पीडि़ता के परिजन ने पुलिस के साथ जयस्तंभ चौक के आस-पास की दुकानों और इलाहाबाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जिसमें 2 युवक नजर आ रहे थे। जिनमें एक ने सफेद शर्ट पहनी थी। दोनों ठग काफी देर तक महिला के आस-पास मडरा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ठगों की तलाश शुरु कर दी है।
Created On :   17 March 2018 1:47 PM IST