- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रेलवे की जमीन से हटाए गए चार दशक से...
रेलवे की जमीन से हटाए गए चार दशक से काबिज 81 अतिक्रमणकारी
डिजिटल डेस्क सतना। लगभग 4 दशकों से रेलवे की जमीन पर झोपड़े बनाकर निवासरत 81 अतिक्रमणकारियों को रेल प्रशासन ने सख्ती के साथ हटाते हुए उनके अवैध कब्जे तोड़ दिए । शनिवार सुबह जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से प्रारंभ किया गया अतिक्रमण विरोधी अभियान जब खत्म हुआ तब तक सभी कब्जाधारी बेदखल हो चुके थे। इससे पूर्व रेल प्रशासन ने कब्जाधारियों को जमीन खाली करने की नोटिस दी थी मगर अतिक्रमणकारी खुद से नहीं हटे लिहाजा कड़े कदम उठाने पड़े।गौरतलब है कि ओवर ब्रिज के किनारे-किनारे झोपड़ी बनाकर आबाद रहे इन परिवारों में से कई नशेड़ी, बदमाश और चोर रेलवे की संपत्ति को अक्सर नुकसान पहुंचाते कर मुसीबत खड़ी करते रहे हैं।कब्जा हटाने के साथ ही रेल प्रशासन ने जमीन के चारों तरफ गड्ढे खुदवा कर पोल लगा दिए हैं ताकि दोबारा अवैध कब्जा होने से रोका जा सके।
Created On :   21 May 2022 11:22 PM IST