तूफान हादसे में गई 86 की जान, समुद्रतल से मिला डूबा हुआ टगबोट

86 killed in storm accident, drowned tugboat found from sea level
तूफान हादसे में गई 86 की जान, समुद्रतल से मिला डूबा हुआ टगबोट
तूफान हादसे में गई 86 की जान, समुद्रतल से मिला डूबा हुआ टगबोट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चक्रवात ताऊ ते के दौरान एक सप्ताह पहले डूबे टगबोट वरप्रदा को भी समुद्रतल से बरामद कर लिया गया है। सोमवार सुबह टगबोट की तलाश में जुटे नौसेना के जहाज आईएनएस मकर ने सोमवार सुबह टगबोट को खोज निकाला। इससे पहले चक्रवात में डूबे बार्ज पी-305 को भी बरामद कर लिया गया था। बार्ज पी-305 और टगबोट वरप्रदा पर कुल 274 लोग सवार थे। इनके डूबने के बाद इस पर सवार लोगों में से 188 लोगों को राहत और बचाव के काम में जुटी नौसेना ने जिंदा बचा लिया था। लेकिन 70 लोगों के बाद में शव मिले। इसके अलावा 8 शव मुंबई से सटे रायगढ जिले के समुद्री किनारों पर मिले हैं जबकि 8 शव गुजरात के वलसाड में समुद्री किनारों से मिले हैं। यानी बार्ज पी-305 और टगबोट वरप्रदा से हादसे के बाद लापता सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
हालांकि नौसेना ने शवों की तलाश जारी रखी है।

नौसेना के प्रवक्ता मेहुल कार्णिक ने बताया कि 70 शव नौसेना ने बरामद किए हैं जबकि महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री किनारों से 16 शव बरामद किए गए हैं। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बरामद सभी लोगों के शव हादसे का शिकार हुई टगबोट और बार्ज पर सवार लोगों के ही हैं। इसलिए शवों की तलाश अब भी की जा रही है। हालांकि समुद्र किनारे जिन लोगों के शव मिले हैं उनमें से कुछ की जेब में पहचान पत्र मिला है जिससे साफ होता है कि शव हादसे का शिकार हुई जहाज और बार्ज लोगों के ही हैं। रिश्तेदारों और शरीर पर मौजूद कपड़ों, निशानों के जरिए मृतकों की पहचान की कोशिश हो रही है। जिनकी पहचान संभव नहीं होगी, उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।  

Created On :   24 May 2021 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story