एटीएम से छेडख़ानी कर निकाल लिए 87 हजार - संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में दो एटीएम में हुई वारदात, चोरी का मामला दर्ज 

87 thousand robbed from ATM - Incident in two ATMs, case of theft registered
एटीएम से छेडख़ानी कर निकाल लिए 87 हजार - संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में दो एटीएम में हुई वारदात, चोरी का मामला दर्ज 
एटीएम से छेडख़ानी कर निकाल लिए 87 हजार - संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में दो एटीएम में हुई वारदात, चोरी का मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में एसबीआई की दो एटीएम मशीनों से छेडख़ानी कर करीब 87 हजार रुपये निकाले जाने की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में टीआई भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि एटीएम सिक्योरिटी मैनेजमेंट का काम देखने वाले आमनपुर निवासी महेंद्र बाथरे ने बुधवार की रात थाने में रिपोर्ट दज कराई कि 1 जून को उसके मोबाइल पर गुलौआ स्थित एटीएम का अलार्म बजा, बार-बार अलार्म बजने पर वह अपने एक साथी को लेकर वहाँ पहुँचा तो देखा कि एटीएम के अंदर एक युवक पेंचकस लेकर कैश बॉक्स से छेडख़ानी कर रहा है। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विजय यादव बताया। वह मशीन चैक करने लगा इस बीच मशीन से छेडख़ानी करने वाला युवक भाग गया। उसने तत्काल इसकी सूचना एसबीआई बैंक प्रबंधन को दी। प्रबंधन द्वारा जाँच की जाने पर पता चला कि गुलौआ स्थित एटीएम से 77 हजार व गढ़ा बाजार स्थित एटीएम से 10 हजार रुपये की चोरी की गई है। बैंक से रकम चोरी की पुष्टि की जाने पर वह रिपोर्ट दर्ज कराने आया है। सिक्योरिटी कर्मी की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। 
सीसीटीवी कैमरों की जाँच
एटीएम मशीनों से चोरी के मामले की जाँच में जुटी पुलिस टीम द्वारा दोनों मशीनों के अंदर व आसपास लगे कैमरों की जाँच की जा रही है। जाँच में इस बात का पता चला है कि एटीएम में चोरी करने वाले गिरोह में कई लोग शामिल हैं। गुलौआ एटीएम में जिस वक्त पैसे निकाले जा रहे थे उस समय एटीएम के बाहर एक कार खड़ी नजर आ रही थी। पुलिस अब कार व हुलिया के आधार पर चोर गिरोह की पतासाजी में जुटी है। 

Created On :   4 Jun 2021 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story