लक्ष्य के मुकाबले 89% लगे टीके - शहरी क्षेत्रों में 50 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, अब स्कूलों में नहीं बनेंगे केंद्र

लक्ष्य के मुकाबले 89% लगे टीके -  शहरी क्षेत्रों में 50 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, अब स्कूलों में नहीं बनेंगे केंद्र
लक्ष्य के मुकाबले 89% लगे टीके - शहरी क्षेत्रों में 50 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, अब स्कूलों में नहीं बनेंगे केंद्र

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को केवल शहरी क्षेत्रों में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 केंद्र निर्धारित किए गए थे, जहाँ 19 हजार 500 हितग्राहियों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया था, जिसके मुकाबले 17 हजार 195 हितग्राहियां ने वैक्सीन लगवाई। 18 से 44 वर्ष उम्र की कैटेगरी में सबसे ज्यादा 5274 टीके लगे। सभी केंद्रों पर कोविशील्ड के डोज दिए गए। बता दें कि जिले में अब तक हुए वैक्सीनेशन में 14 लाख 13 हजार 638 डोज दी जा चुकी हैं। इधर वैक्सीनेशन केंद्रों की व्यवस्था में एक और बदलाव होने जा रहा है। अब से स्कूलों में टीकाकरण केंद्र नहीं बनाए जाएँगे, यह बदलाव बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी के बाद एनएचएम द्वारा किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि केंद्र बनाने के नए विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, अभी फिलहाल स्कूलों में टीके लग रहे हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा अब बच्चों के लिए स्कूल खोलने की जानकारी दी जाएगी तो केंद्र को हटा लिया जाएगा। 
कोरोना का 1 नया मरीज मिला
कोरोना संक्रमण के नए मामलों की रफ्तार पिछले कई दिनों से थमी हुई है। गुरुवार को भी जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 5539 सैंपल की जाँच में कोरोना का 1 नया मरीज मिला, वहीं एक भी मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में नहीं हुई है। जिले में अब तक 674 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गँवाई है। स्वस्थ होने पर 1 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस अब 20 हो गये हैं। जिले में अब तक 50 हजार 623 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 49 हजार 920 स्वस्थ हुए हैं। मुक्तिधामों में एक भी शव का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से नहीं हुआ। 
 

Created On :   30 July 2021 12:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story