स्कूटी की डिक्की से 8 लाख चुरानेवाले 9 आरोपी दो माह बाद गिरफ्तार

9 accused who stole 8 lakh from scooty trunk arrested after two months
स्कूटी की डिक्की से 8 लाख चुरानेवाले 9 आरोपी दो माह बाद गिरफ्तार
सलाखों के पीछे स्कूटी की डिक्की से 8 लाख चुरानेवाले 9 आरोपी दो माह बाद गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). कारंजा पुलिस स्टेशन सीमा के कारंजा कृषि उपज बाजार समिति में खड़ी स्कूटी से अज्ञात चोरों द्वारा आठ लाख रुपये चुरा ले जाने की घटना ७ फरवरी २०२३ को घटी थी। इस मामले में मानक नगर कारंजा (लाड़) निवासी फिर्यादी शांतीलाल यूनिलाल रूनवाल (७५) ने कारंजा शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। 

फिर्यादी ने शिकायत में कहा था कि ७ फरवरी २०२३ की दोपहर १२ बजे के दौरान  कृषि उपज बाजार समिति कारंजा में खड़ी फिर्यादी की स्कूटी की डिक्की से दो अज्ञात चोरों ने  आठ लाख रुपये चुरा ले गये। इस मामले में कारंजा शहर पुलिस ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवी की धारा ३७९ के तहत अपराध दर्ज कर  वाशिम जिला पुलिस अधिक्षक बच्चनसिंह, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदिश पांडे , उपविभाग कारंजा तथा थानेदार आधारसिंह सोनोने के मार्गदर्शन में कारंजा शहर पुलिस स्टेशन के जांच पथक के पुलिस उपनिरीक्षक बि.सी. रेघीवाले , पुलिस नाईक उमेशकुमार बिबेकर , पुलिस कॉन्स्टेबल नितिन पाटील , अमित भगत, गजानन शिंदे द्वारा सिसीटीवी फुटेज आरोपियो के अपराध करने के तरीके के आधार पर आरोपियो को दो माह बाद बुलढाणा से सभी आरोपी कुबेर नगर अहमदाबाद (गुजरात) निवासी अजयकुमार अशोकभाई तमांचे(४२), जिगनेशभाई उर्फ जुगनु दिनेशभाई घासी(४४), रितीक प्रविण बागे(२३), रविभाई नारंगभाई गारंगे (५५) राजेश देवजी तमांचे( ४९) मुन्नाभाई मेहरुभाई इंदरेकर(६०), सनीभाई सुरेंद्रभाई तमांचे(३५), दिपकभाई धिरुभाई बजरंगे (४०)  मयुरभाई दिनेशभाई बजरंगे(३९) ( गुजरात ) को कब्जे में लेकर उनकी जांच करने पर आरोपियो ने अपराध करने की  कबुली देने पर आरोपियो को न्यायालय में पेश कर उनका पीसीआर लेकर उनके द्वारा चोरी की गई आठ लाख रुपयों की राशि हस्तगत करने की कार्रवाई शुरू है।

Created On :   13 April 2023 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story