- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले,...
9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 208 पर पहुँची
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आइसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज शनिवार की शाम मिली 106 सेम्पल की रिपोर्ट में से नौ व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 208 हो गई है । इनमें से 129 स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 9 लोगों की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 70 रह गए हैं ।
जानकारी के अनुसार जिन नौ लोगों को पॉजिटिव पाया गया है उनमें बापू नगर रांझी का एक 34 बर्षीय व्यक्ति शामिल है, जो मुम्बई में एक हेयर कटिंग का काम किया करते थे और 15 मई को जबलपुर आये थे तभी से होम क्वारेन्टीन में थे । पॉजिटिव व्यक्तियों में छह प्रवासी मजदूर हैं और कुंडम तहसील के अलग-अलग गाँव के हैं । ये सभी 14 मई को दूसरे राज्यो से कुंडम लौटे थे और तभी से हरदुली स्थित छात्रावास में बनाए गए क्वारेन्टीन सेंटर में थे । इनमें मोहनी पड़रिया , हरदुली कला, चौरई कला और मांझी टोला हरदुली का एक-एक तथा विशनपुरा चौरई के दो व्यक्ति शामिल हैं । दो अन्य पॉजिटिव व्यक्तियों में सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी की 12 और 11 साल की दो बालिकाएं शामिल हैं । जो इसी क्षेत्र के कल शुक्रवार को पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के परिवार की सदस्य हैं ।
Created On :   23 May 2020 11:43 PM IST