116 नाव खऱीदने 9 करोड़ 28 लाख मंजूर, 31 जुलाई तक करनी होगी खरीदारी 

9 Crore 28 Lakh approved to buy 116 boats, will have to purchase till 31 July
116 नाव खऱीदने 9 करोड़ 28 लाख मंजूर, 31 जुलाई तक करनी होगी खरीदारी 
116 नाव खऱीदने 9 करोड़ 28 लाख मंजूर, 31 जुलाई तक करनी होगी खरीदारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने आईआरबी बोट (नाव) की खरीद के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी है। सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को कुल 116 नाव खरीदने के लिए 9 करोड़ 28 लाख रुपए खर्च करने को स्वीकृति दी है। सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) के माध्यम से 31 जुलाई तक खरीदी करने को कहा है। सोमवार को सरकार के आपदा प्रबंधन, मदद व पुनर्वसन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। सरकार का कहना है कि राज्य में कई जिलों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है। अगस्त 2019 में बाढ़ की परिस्थिति में नाव की कमी महसूस हुई थी। जिलाधिकारियों ने सरकार से बाढ़ से निपटने के लिए नाव की मांग की थी। साल 2020 में बारिश शुरू होने से पहले नाव उपलब्ध कराना था। इसलिए सरकार ने नावों को खरीदने की मंजूरी दी है। 
 

Created On :   27 July 2020 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story