शारदेय नवरात्र के 9 दिन नहीं खुलेंगे मां शारदा मंदिर के कपाट! 

9 days of Shardeya Navratri will not open the doors of Maa Sharada temple!
 शारदेय नवरात्र के 9 दिन नहीं खुलेंगे मां शारदा मंदिर के कपाट! 
 शारदेय नवरात्र के 9 दिन नहीं खुलेंगे मां शारदा मंदिर के कपाट! 

 प्रबंध समिति के फैसले पर शासन से मार्गदर्शन मांगेगा प्रशासन 
डिजिटल डेस्क सतना।
 कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर 16 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहे शारदेय नवरात्र के 9 दिन मां शारदा मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। मैहर में बुधवार को कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में आयोजित मां शारदा प्रबंध समिति की बैठक में आमराय से यह निर्णय लिया गया। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने स्पष्ट किया कि  प्रबंध समिति के इस प्रस्ताव पर  राज्य शासन से मार्गदर्शन मांगा जाएगा। अंतिम निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा। शारदा प्रबंध समिति एहतियात के तौर पर 14 नवंबर से 16 नवंबर तक दीपोत्सव के 3 दिन भी शारदा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोले जाने के पक्ष में है। 
ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था :

इसी बीच मैहर के एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शारदेय नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन एवं दान के लिए प्रबंध समिति ने ऑन लाइन सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए श्रद्धालु मां शारदा लाइव डॉट कॉम पर विजिट कर सकते हैं। उन्होंने वैश्विक महामारी से बचाव के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों से आग्रह किया कि वे नवरात्र के दौरान मैहर की यात्रा नहीं करें। मैहर नगर में मौजूदा समय में कोविड-19 के 36 केस एक्टिव हैं। 
लगाए जाएंगे 3 बैरियर :------ 
शारदेय नवरात्र के दौरान भीड़ को नगर के अंदर प्रवेश को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के अनेक उपाय किए हैं। इसी क्रम में मैहर और कटनी बायपास के अलावा उस्ताद अलाउद्ीन तिराहे पर अलग-अलग 3 बैरियर लगाए जाएंगे। अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। सर्किट हाउस में आयोजित इस  बैठक में मां शारदा मंदिर के प्रधान पुजारी पवन पांडेय, विधायक नारायण त्रिपाठी, एसडीएम सुरेश अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी के ईई एचएल वर्मा , एसडीओ फारेस्ट श्रीकांत शर्मा और अरकंडी पुलिस चौकी के प्रभारी एसएन मिश्रा भी उपस्थित रहे। मंथन तकरीबन डेढ़ घंटे चला।  
9 दिन में पहुंचते हैं सवा 10 लाख श्रद्धालु :---- 
उल्लेखनीय है लाखों लाख देवी भक्तों की आस्था के केंद्र  मां शारदा मंदिर में शारदेय नवरात्र के 9 दिनों के दौरान देश के कोने-कोने से लगभग सवा 10 लाख श्रद्धालु मैहर पहुंचते हैं। हर दिन तकरीबन सवा लाख लोगों के मैहर पहुंचने का पूर्वानुमान  रहता है। कोरोना काल में अभी भी हर दिन 8 से 10 हजार श्रद्धालु मां शारदा के दरबार में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। समुद्र तल से साढ़े 500 मीटर की ऊंचाई पर त्रिकूट पर्वत के शीर्ष पर स्थित मां शारदा मंदिर पर पहुंचने के लिए यंू तो रोपवे है मगर संक्रमण की आशंका के चलते इसे बंद कर दिया गया है। श्रद्धालु अभी या तो 1052 सीढिय़ां चढ़ते हैं या फिर उन्हें प्रबंध समिति की वैन से शुल्क देकर ढाई किलोमीटर की चक्करदार दूरी तय करनी पड़ती है। 
 चित्रकूट पर संत समाज की आमराय से होगा निर्णय :-------
उधर, प्रदेश के दूसरे पवित्र नगर चित्रकूट में 5 दिवसीय दीपोत्सव के दौरान टोटल लॉकडाउन पर अंतिम निर्णय वहां के सर्वसमाज की आमराय से लिया जाएगा। मझगवां के एसडीएम एचके धुर्वे ने बताया कि जल्दी ही संत समाज की बैठक आहूत की जाएगी। इस संदर्भ में पारित प्रस्ताव कलेक्टर के मार्फत मार्गदर्शन के लिए राज्यशासन को भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है, दीपावली पर्व पर मां मंदाकिनी में दीपदान के लिए लाखों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचते हैं। चित्रकूट में दीपोत्सव 5 दिन मनाया जाता है। 
   इनका कहना है :-
1- कोरोना वायरस के संक्रमण की वैश्विक महामारी के चलते शारदेय नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडऩे से हालात बिगड़ सकते हैं।  स्थानीय प्रशासन से  नवरात्र के दिनों में अतिरिक्त एहतियात बरतने का आग्रह किया गया है। 
पवन पांडेय,प्रधान पुजारी मां शारदा मंदिर मैहर 
 2- 
प्रबंध समिति ने आमराय से शारदेय नवरात्र के 9 दिन मां शारदा मंदिर को श्रद्धालु के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। मार्गदर्शन के लिए समिति का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। अंतिम निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा। 
 अजय कटेसरिया,कलेक्टर 
 3-  
 चित्रकूट में 5 दिवसीय दीपोत्सव के दौरान टोटल लॉकडाउन पर आमराय जानने के लिए जल्दी ही सर्व संत समाज की बैठक आहूत की जाएगी। पारित प्रस्ताव पर शासन से मार्गदर्शन लिया जाएगा।  
एचके धुर्वे, एसडीएम मझगवां
 

Created On :   24 Sept 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story