तालाब में डूबने से 9 वर्षीय बालक की हुई मौत

9 year old boy dies due to drowning in pond
तालाब में डूबने से 9 वर्षीय बालक की हुई मौत
नाना के घर आया था किशोर  तालाब में डूबने से 9 वर्षीय बालक की हुई मौत

डिजिटल डेस्क छपारा । नगर से 7 किलोमीटर दूर  ग्राम घुनई में एक 9 वर्षीय बालक के तालाब में डूबकर मौत हो गई जिससे 23 अगस्त दोपहर कजलियां त्यौहार पर मृतक बालक के परिजनों की चीख पुकार से सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मातम छा गया।    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर से 7 किलोमीटर दूर एनएच 44 से लगे हुए ग्राम घुनई पर 23 अगस्त को दोपहर लगभग 1 बजे श्रेयांश काकौडिया 9 वर्ष पिता कमलेश काकौडिया बीसापुर बंडोल थाना क्षेत्र निवासी अपने नाना के घर ग्राम घुनई शंकर उईके के यहां 22 अगस्त परिजनों के साथ पहुंचा बालक दोपहर परिजनों के साथ गांव के समीप बरबसपुर गांव के मार्ग पर स्थित तालाब में नहाने गया जहां बालक तालाब में डूब गया वहीं परिजनों ने यह समझा की बालक घर चले गया होगा सभी वापस घर लौट आए जब परिजनों ने घर पहुंच कर देखा तो नहीं होने पर बालक को खोजना शुरू किया वहीं तालाब में ढूंढने पर बालक को पाया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
 

Created On :   23 Aug 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story