शराब पीने से 9 साल के बच्चे की मौत - दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

9-year-old child dies due to drinking - three arrested including two minors
शराब पीने से 9 साल के बच्चे की मौत - दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
शराब पीने से 9 साल के बच्चे की मौत - दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। जसो पुलिस ने शराब पीने से 9 वर्ष के बच्चे की मौत के मामले में गैर इरादन हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी पवन राज ने बताया कि देवरी निवासी कौशल आदिवासी पुत्र राममिलन 48 वर्ष ने मई 2020 में 17 और 16 वर्ष के दो नाबालिगों के साथ मिलकर अपने ही गांव के 9 वर्ष के रामू यादव को शराब पिलाई थी, जिससे बालक की हालत बिगड़ गई थी और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। तब परिजनों की शिकायत पर जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 328, 34, आबकारी अधिनियम की धारा 49ए तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। कायमी की खबर लगते ही आरोपी फरार हो गए और 9 महीने तक इधर-उधर भागते रहे। अंतत: 15 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कौशल को नागौद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, तो दोनों अपचारी बालक किशोर बोर्ड के समक्ष पेश किए गए, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह रीवा भेज दिया गया।
 

Created On :   16 Feb 2021 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story