वारदात को अंजाम देने पिस्टल रखकर घूम रहे थे 9 युवक

रांझी थानांतर्गत रक्षा नगर कॉलोनी में पुलिस ने दबिश देकर 1 देशी पिस्टल, 1 कारतूस और कार सहित किया गिरफ्तार वारदात को अंजाम देने पिस्टल रखकर घूम रहे थे 9 युवक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थानांतर्गत रक्षानगर कॉलोनी में कुछ युवक वारदात को अंजाम देने के लिए कार में देशी पिस्टल रखकर घूम रहे थे, तभी पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रविवार को यह सूचना मिली थी कि बड़ा पत्थर क्षेत्र निवासी गंगू उर्फ आकाश यादव आपराधिक प्रवृति का युवक है और वह अपने साथी सुअरकोल निवासी भरत कुमार दाहिया के अलावा अतुल सोनी, डालू उर्फ डालचंद पटैल कुर्मी, किशोरी भूमिया, हरिशंकर विश्वकर्मा, नितिन पटैल, विनय उर्फ छोटू ठाकुर एवं खमरिया निवासी दिनेश सोनी के साथ कार क्रमांक एमपी 20 बीबी 0786 में बैठा हुआ है और किसी वारदात को अंजाम देने वाला है। इस पर जब घेराबंदी कर कार को फक्कड़ बाबा मंदिर के पास रोका गया तो उसे बजरंग नगर निवासी 26 वर्षीय नितिन पटैल चला रहा था और कार में 30 वर्षीय गंगू उर्फ आकाश यादव, व्हीकल मोड़ शोभापुर निवासी 35 वर्षीय भरत कुमार दाहिया, बजरंग नगर निवासी 25 वर्षीय अतुल सोनी, बड़ा पत्थर निवासी डालू उर्फ डालचंद पटैल कुर्मी, फक्कड़ बाबा मंदिर रोड निवासी 28 वर्षीय किशोरी भूमिया, सुभाष नगर झंडा चौक निवासी 40 वर्षीय हरिशंकर विश्वकर्मा, सुअरकोल निवासी 32 वर्षीय विनय उर्फ छोटू ठाकुर एवं सर्रापीपल निवासी 32 वर्षीय दिनेश सोनी कारतूस लोडेड एक देशी पिस्टल सहित बैठे हुए िमले। इसके बाद आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपियों से आगे की पूछताछ शुरू की गई है।

 

Created On :   17 Oct 2022 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story