- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 92 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन...
92 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन की पहली डोज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । राज्य सरकार की ओर से पेश की गई दसवीं एक्शन टेकन रिपोर्ट में बताया गया कि पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में वैक्सीन के लिए पात्र लोगों की संख्या 3 करोड़ 20 लाख है। 2 जुलाई तक प्रदेश में 92 लाख यानी 34 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड देने की घोषणा की है। इसके तहत 20 ग्राम पंचायतों, 5 जनपद पंचायतों, 3 जिला पंचायतों, 10 नगर पालिकाओं और 3 नगर निगमों को वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया जाएगा।
सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा
राज्य सरकार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू बेड की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों में भी पर्याप्त बेड मौजूद हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि प्रदेश सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सभी का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है।
Created On :   6 July 2021 3:44 PM IST