संत निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर कांदिवली में 93 यूनिट रक्त हुआ जमा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर मुंबई के कांदिवली पश्चिम स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन, गणेश नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में 93 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। कांदिवली एवं आस-पास के क्षेत्र के निरंकारी भक्तों ने भी इस शिविर में रक्तदान किया। संत निरंकारी रक्त केंद्र (ब्लड बैंक), विले पार्ले की टीम ने शिविर में रक्त संकलन का काम किया।
उल्लेखनीय है कि मिशन के युवा सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज की 'मानव सेवा ही ईश्वर सेवा' की सीख को जीवन में उतारते हुए रक्तदान के अतिरिक्त स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण जैसे विभिन्न गतिविधियों द्वारा समाज कल्याण में अपना योगदान देते रहते हैं। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने किया। इस अवसर पर मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक रामचंद्र मलेकर के साथ स्थानीय मुखी, सेवादल युनिट तथा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।
Created On :   20 March 2023 8:20 PM IST