बाँस लदे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

आरोपी चालक मौके से फरार, जाँच में जुटी पुलिस बाँस लदे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत



डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घंसौर के पास मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब बाँस लोड कर जा रहे लोडिंग वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए तत्काल मेडिकल रवाना किया गया जहाँ चिकित्सकोंं ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार तेवर निवासी छोटू यादव उम्र 40 वर्ष अपने दो साथियों मंडला बिछिया निवासी उमेश यादव उम्र 29 वर्ष व देवताल गढ़ा निवासी विष्णु ठाकुर के साथ बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर मुकनवारा से तिलवारा की ओर आ रहा था। ग्राम घंसौर के पास अचानक सामने से आ रहे लोडिंग वाहन एमपी 20 एलए 2638 के चालक ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोडिंग वाहन तेज गति से भाग रहा था और बाइक को जोरदार टक्कर लगी जिससे बाइक सवार मौके पर गिरकर बेहोश हो गये थे। उन्हें बेहोशी की हालत में 108 एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल भिजवाया गया जहाँ चिकित्सकों ने तेवर निवासी छोटू यादव को मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन जब्त किया, वहीं मौके से फरार आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
विधायक ने की मदद-
जानकारों के अनुसार हादसे के बाद लोडिंग वाहन में लदे बाँस सड़क पर फैल गये थे। वहीं इस दौरान वहाँ से गुजर रहे विधायक संजय यादव भीड़ देखकर रुके और घायलों को सड़क पर पड़ा देख तत्काल पुलिस को सूचना देकर एम्बुलेंस बुलवाकर घायलों को मेडिकल भेजा गया था।

 

 

Created On :   31 Aug 2021 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story