ओवरटेक के चक्कर में बस के नीचे आया बाइक सवार, मौके पर मौत

A biker died in road accident when he overtake a truck
ओवरटेक के चक्कर में बस के नीचे आया बाइक सवार, मौके पर मौत
ओवरटेक के चक्कर में बस के नीचे आया बाइक सवार, मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत टू टीटीआर के सामने गुरुवार रात लगभग 8 बजे ओवरटेक करने के चक्कर में एक बाइक सवार बस के पिछले चके के नीचे आ गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस जब्त कर चालक सतीश चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार रात 8 बजे सिमरन बस सर्विस की बस क्रमांक-एमपी-20-पीए-0991 मंडला से जबलपुर की ओर आ रही थी। जैसे ही बस टूटीटीआर के पास पहुंची। सिलुआ से बिना नंबर की नई बाइक से जबलपुर की तरफ आ रहा 20 वर्षीय राजा चौधरी ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। ओवरटेक की कोशिश में राजा बस के पिछले चके के नीचे आ गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। गोराबाजार थाना क्षेत्र क ीइस  घटना के बाद  प्रकरण दर्ज कर बस जब्त करके चालक  को गिरफ्तार कर लिया गया ।  जाम में फंसे लोग हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक-एक कर वाहनों को निकालना शुरू किया। इसके बाद बस को जब्त करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया।
दूसरे मोबाइल में लगी सिम तो हुई युवक की पहचान - दुर्घटना के दौरान युवक का मोबाइल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। युवक की बाइक नई होने की वजह से उसमें नंबर भी नहीं था। इसकी वजह से युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी। एसआई संदीपिका ठाकुर ने रात 11 बजे युवक के मोबाइल की सिम दूसरे मोबाइल पर लगाई। कुछ देर में ही युवक के नंबर पर उसके जीजा का फोन आया। इससे युवक की पहचान हो पाई।  घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। गोराबाजार थाना क्षेत्र की इस  घटना के बाद  प्रकरण दर्ज कर बस जब्त करके चालक  को गिरफ्तार कर लिया गया ।
 

 

Created On :   5 Jan 2018 1:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story