- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑटो से वृद्धा का जेवर से भरा डिब्बा...
ऑटो से वृद्धा का जेवर से भरा डिब्बा हो गया गायब - जाग्रति नगर से गोहलपुर के रास्ते दिखाई गयी करामात

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा बेदीनगर स्थित छुई खदान निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला अपनी बहन के घर जाग्रति नगर जाने के लिए ऑटो में सवार होकर निकली थी। रास्ते में महिला के पॉलीथिन बैग को करामाती ढँग से काटकर किसी अज्ञात चोर ने सोने-चाँदी के जेवर चोरी कर लिए। महिला ने गोहलपुर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सूत्रों के अनुसार छुई खदान निवासी महिला श्रीमती श्यामा विश्वकर्मा ने दोपहर में थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपने जेवर दो डिब्बों में रखे और डिब्बों को पॉलीथिन के बैग में रखकर दोपहर 12 बजे के करीब अपने जीजा को देखने के लिए जाग्रति नगर अमखेरा के लिए निकली थी। घर से पैदल यादव कॉलोनी तक आने के बाद ऑटो में सवार होकर रानीताल पहुँची वहाँ से ऑटो बदलकर गोहलपुर तिराहा पहुँची और फिर दूसरे ऑटो में सवार होकर जाग्रति नगर मेन रोड तक का सफर तय किया था। दोपहर दो बजे के करीब वह अपनी बहन के घर पहुँची तो देखा कि पॉलीथिन किनारे से कटी हुई थी और एक डिब्बा जिसमें एक पुराना चाँदी का करधन वजनी लगभग 14-15 तोला, एक पतली पायल लगभग 3 तोला, चाँदी का छत्र वजनी 3 तोला, एक सोने की पुरानी झुमकी 3-4 ग्राम के जेवर रखे हुए थे गायब था। महिला ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। सवारी बैठाने वालों का खेल 7 महिला ने ऑटो में सवारी बैठाने का काम करने वालों पर संदेह जताया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी ऐसी कई वारदात हो चुकी हैं जिसमें ऑटो चालक के साथ चलने वाले युवक इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ऐसे ऑटो चालक गिरोह के सदस्यों की पतासाजी में जुटी है।
Created On :   7 Dec 2020 2:30 PM IST