- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नशीले इंजेक्शन एवं अवैध हथियारों का...
नशीले इंजेक्शन एवं अवैध हथियारों का जखीरा बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन के साथ हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 230 नग नशीले इंजेक्शन के अलावा देशी कट्टा, 4 कारतूस, 9 देशी बम, तलवार, चाकू आदि जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में बड़े नेटवर्क का पता चला है। इस कारोबार से जुड़े कुल 21 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें 19 की तलाश की जा रही है।
इस संबंध में टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर बबलू उर्फ मो. रफीक उम्र 42 वर्ष निवासी मोहरिया हनुमानताल को पकड़कर उसके पास से 2 सौ नग नशीले इंजेक्शन कीमत 58 सौ रुपए के जब्त किए गए। वहीं उसके घर की तलाशी लेने पर लोडेड कट्टा, 9 सुअरमार बम, तलवार व चाकू आदि बरामद किए गए। उससे पूछताछ के बाद उसके साथी मो. नदीम के पास से 30 नग नशीले इंजेक्शन, 1 हजार नकदी व चायना चाकू जब्त किए गए। आरोपी मो. रफीक ने बताया कि वह मोतीनाला के रहने वाले शहजाद कंजा, उसके भांजा साजिद, तथा साथी तौहीद, मंसूर उर्फ पापा, तौसीफ अनवर, गोल्डी, सज्जाद, अकरम, भैय्या लंगड, समीर एवं हसीब हकला के साथ यह कारोबार करता है और नशीले इंजेक्शन खरीदकर पप्पू सुअर, पप्पू अख्तर चारखंभा, अब्बू पुराना पुल, इरशाद बकरा एवं सिरातल चार खंभा को बेचने के लिए देते थे। वहीं मो. नदीम ने चार खंभा के शेरू उर्फ शेरा एवं महेश से नशीले इंजेक्शन लेकर बेचना बताया है। इन सभी को आरोपी बनाकर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Created On :   6 Nov 2022 11:11 PM IST