खेत में जा गिरी तेज गति से दौड़ रही कार

A car running at a fast pace fell in the field
खेत में जा गिरी तेज गति से दौड़ रही कार
खेत में जा गिरी तेज गति से दौड़ रही कार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तेज रफ्तार से दौड़ रही एक कार रविवार की दोपहर बरगी थानांतर्गत ग्राम चौरई के पास अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे एक खेत में जाकर गिर गई। इस हादसे में कार में मौजूद 5 युवकों को चोटें आने के बाद 108 एम्बुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस संबंध में बरगी पुलिस ने बताया कि दोपहर के समय कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 6614 जबलपुर से बरगी नगर होते हुए बरगी जा रही थी। इसी बीच कार की रफ्तार तेज होने से वह चौरई ग्राम में 30 फीट नीचे एक खेत में उछलकर गिर गई और इसमें मौजूद युवक चीख-पुकार करने लगे। इसके बाद 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई और इन सभी को  निजी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार कार में बैठे एक युवक का नाम साहिल है और शेष की जानकारी उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कराने के कारण सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल पुलिस ने हादसा होने की जाँच शुरू कर दी है।
 

Created On :   10 May 2021 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story