विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

A case of rape has been registered against the former city minister of the student council
विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

युवती को दे रहा था आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री शुभांग गोंटिया के खिलाफ एक युवती ने महिला थाने में दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का कहना था कि शुभांग ने उसे अपने प्रेमजाल में फँसाकर उसकी माँग भरी और फिर कई बार दैहिक शोषण किया। वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात कराया और फिर शादी करने से इनकार कर शुभांग उसे धमकी दे रहा था कि  उसकी तस्वीरों को वायरल कर बदनाम कर देगा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर दुराचार का मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। 
महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2018 में वह एक कॉलेज में पढ़ती थी। उस दौरान उसकी पहचान राइट टाउन क्षेत्र में रहने वाले शुभांग गोंटिया से हुई और इसके बाद सोशल साइट पर दोनों के बीच बातचीत होती थी। इसी बीच शुभांग ने उसे अपने प्रेमजाल में फँसाया फिर जुलाई 2019 में वह छात्रा के घर अधारताल पहुँचा और कमरे में पहुँचकर युवती की माँग भरकर उसे अपनी पत्नी मान लिया। उसके बाद उसका दैहिक शोषण किया। कुछ समय पूर्व शुभांग ने उससे कहा कि उसके लिए शादी का रिश्ता आया है और दहेज में सौ एकड़ जमीन मिल रही है। वह वहीं पर शादी करेगा। विरोध करने पर शुभांग उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद युवती ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 
एक करोड़ की डिमांड 
 उधर आरोपी बनाए गए शुभांग गोंटिया ने एसपी को शिकायत देकर युवती द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को निराधार बताया है। उसने युवती द्वारा ब्लैकमेल कर 1 करोड़ की माँग किए जाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की माँग की है।
होटलों में ले जाकर शोषण 
युवती द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2019 में वह पुणे जा रही थी। उसी ट्रेन में शुभांग भी आ गया और उसे नरसिंहपुर में ट्रेन से उतार लिया। उसके बाद वह उसे अपने साथ गोवा ले गया वहाँ होटल में ले जाकर दैहिक शोषण किया। इसी तरह कई बार पुणे की होटल फ्लैगशिप में भी ले जाकर दैहिक शोषण किया गया। 
जुलाई में कराया अबॉर्शन 
युवती ने रिपोर्ट में बताया कि मार्च 2020 में वह पुणे से जबलपुर आई तो शुभांग उसे लेने स्टेशन पहुँचा और कार में बैठाकर सीधे कान्हा ले गया। कान्हा गेंडा टाइगर रिसोर्ट में ले जाकर दैहिक शोषण किया। वहाँ से लौटने के बाद जुलाई माह में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी तब उसने शुभांग, उसके पिता प्रदीप, माँ तारा व बहन दीपिता से बातचीत की और उन्होंने सब कुछ ठीक होने का भरोसा दिलाया फिर उसे यादव कॉलोनी स्थित एक महिला चिकित्सक के यहाँ ले जाकर गर्भपात कराया गया।  

Created On :   22 Jun 2021 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story